Loading...
Close

न्यूज

Date: December 28, 2021

 मेरठ में देश के 62 वें और प्रदेश के 5 वें आईटी पार्क का उद्धाटन 

मेरठ में देश के 62 वें और प्रदेश के 5 वें आईटी पार्क का उद्धाटन

आज मेरठ में देश के 62वें व प्रदेश के 05वें आईटी पार्क का उद्धाटन केन्द्रीय राज्यमंत्री सूचना एवं प्रौद्योगिकी ने बटन दबाकर किया।

8000 करोड़ मूल्य वाली स्टार्टअप कंपनियां अब मेरठ-लखनऊ जैसे शहरों से निकलेंगी : राजीव चंद्रशेखर

एसटीपीआई- इन्क्यूबेशन केंद्र के उद्घाटन मौके पर केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्र शेखर ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा स्टार्टअप भारत से आ रहे हैं। अब समय दो और तीन टियर वाले शहरों का आ गया है। मेरठ और लखनऊ जैसे शहरों से यूनिकोर्न निकलेंगे।'

राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि उन्नत भारत कर रास्ता उप्र से होकर जायेगा। उन्होंने कहा कि न्यूयार्क,लंदन में बैठे इन्वेस्टर अपनी फैक्ट्री व तकनीक के लिए उप्र में आएंगे।

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई )- इन्क्यूबेशन केंद्र के उद्घाटन मौके पर केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्र शेखर ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा स्टार्टअप भारत से आ रहे हैं। अब समय दो और तीन टियर वाले शहरों का आ गया है। मेरठ और लखनऊ जैसे शहरों से यूनिकोर्न निकलेंगे। यानी 8000 करोड़ मूल्य वाली स्टार्टअप कंपनी। उन्होंने कहा कि यहां बने सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्यात होंगे। अगले पांच साल में डिजिटल हब बनेगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स के लिए यह लाभ का स्थान बनेगा। लंदन, न्यूयार्क के उद्यमी अब यहां निवेश करेंगे। अब बेंगलुरु, गुरुग्राम, हैदराबाद जैसे शहर ही नहीं अब छोटे शहर आइटी क्षेत्र में पहचान बनाएंगे। इंडिया की शुरुआत के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कैसे इससे युवाओं को अवसर दें। यह उसी का परिणाम है कि आठ लाख नए रोजगार सृजित हुए हैं। डिजिटल इंडिया का यह डिजिटल उप्र है। कई शहरों में इंटरनेट एक्सचेंज खोले जा रहे हैं इससे इंटरनेट स्पीड बढ़ेगी |

एसटीपीआई के महानिदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि यह एसटीपीआई का पूरे देश का 62वां केंद्र है। उप्र में नोएडा, लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर में यह केंद्र है। यहां अपना सेटअप खोलें। उच्च गति वाला डाटा केंद्र यहां है। निवेश के कंपनियों से मिलाया जाएगा। बाजार तक पहुंचाया जाएगा। सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के संयुक्त सचिव भुवनेश कुमार, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, सोमेंद्र तोमर, अश्विनी त्यागी ने संबोधित किया।

लोगों की भलाई के लिए टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने में भारत आगे

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल इंडिया की शुरुआत के मौके पर कहा था कि हम टेक्नोलॉजी के माध्यम से कैसे लोगों का भला करें। देश को दुनिया मे टेक्नोलॉजी में कैसे आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता ही है कि आज लोगों की भलाई के लिए टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने में भारत दुनिया में सबसे आगेहै। 2014 के बाद जनधन खाते और आधार के तहत पूरे के पूरे पैसे लाभार्थी तक पहुंचते हैं। कोविड के दौरान अगर डिजिटल इंडिया न होता तो राशन शायद लाभार्थी तक न पहुंचा पाते। वैक्सीन देने में टेक्नोलॉजी का योगदान रहा |

उप्र में माहौल बदला है विदेश की कंपनियों की पसंद अब है उप्र

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि तीन हफ्ते पहले कुछ देश से कंपनियों के प्रतिनिधि ऑफिस आए थे। ये आठ कंपनियां थीं। उनसे पूछा कहां सेटअप करना चाहते हो। तब उनका उत्तर मिला उप्र। यह सब पहले मुमकिन नहीं था। अब योगी सरकार ने सुरक्षा का माहौल दिया है। सुरक्षा से सकारात्मक माहौल बना है। इसी वजह से निवेश आ रहा है। आने वाले दिनों में दुनिया कहेगी उप्र जाएंगे। वहां निवेश करेंगे।

महानिदेशक को निर्देश, सेमीकंडक्टर बनाने की सुविधा भी प्रदान करें

केंद्रीय मंत्री ने एसटीपीआई के महानिदेशक अरविंद कुमार को निर्देश दिया कि यहां पर सुविधा दें कि कंपनियां यहां आकर सेमीकंडक्टर भी बनाने का कार्य कर सकें। इस मौके पर उन्होंने नोएडा में सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी एनएक्सपी को यहां भी सेटअप खोलने के लिए आमंत्रित किया।

 

Featured on leading daily as mentioned below :

Jagran |  Hindustan Smart |  Lokmat News |  Insamachar |  Live Hindustan |  Amar Ujala |  News State UP/UK - Youtube Link |  West UP News |  News Prahari |  All India Media Association  | 

Back to Top