Loading...

News

Date: December 18, 2021

कोरोनाकाल में चिकित्सा स्टार्टअप ने दी राहत - एसटीपीआई के मेडटेक सेंटर फॉर इंटरप्रेन्योरशिप का उद्घाटन

कोरोनाकाल में चिकित्सा स्टार्टअप ने दी राहत

- भारत में विश्व का सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम:-चंद्रशेखर

-पीजीआई में हुआ मेडटेक सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप का उद्घाटन

भारत विश्व का सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। यूपी में एक साल के भीतर दो हजार से ज्यादा स्टार्टअप शुरू हुए हैं। इससे रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। कोरोना के चलते चिकित्सा क्षेत्र में सरकार स्टार्टअप के दिशा में तेजी से काम कर रही है। ये बातें पीजीआई में शनिवार को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया ( एसटीपीआई) के मेडटेक सेंटर फॉर इंटरप्रेन्योरशिप के उद्घाटन पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहीं। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप की संख्या 3200 से बढ़कर 5291 स्टार्टअप हो गई है। कोरोना कॉल में डिजिटल इंडिया की उपयोगिता बढ़ी है। घर बैठे डॉक्टर से परामर्श व उपचार मिला है।

कार्यक्रम में प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि देश में चिकित्सा का दायरा बढ़ रहा है। एक दिन यहां विदेश के लोग आकर इलाज कराएंगे। राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि स्टार्टअप में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। इस मौके पर एकेटीयू के वीसी विनीत कंसल ने चिकित्सा उपकरण बनाने में पीजीआई को मदद का भरोसा दिया। अपर मुख्य सचिव आईटी अरविंद कुमार ने कहा कि एक्सीलेंस सेंटर को पांच साल में करीब 22.25 करोड़ दिये जाएंगे। इसमें दस करोड़ रुपये प्रदेश सरकार देगी। 15 जिलों में कुल 41 इंक्यूबेटर सेंटर स्थापित हो चुके हैं। हर जिलों में इक्यूबेटर सेंटर होंगे। समारोह में उद्यमियों को सम्मानित किया गया।

15 स्टार्टअप चयनित

एसटीपीआई के महानिदेशक अरविन्द कुमार ने कहा कि सॉफ्टवेयर पार्क के तहत 15 स्टार्टअप का चयन किया जा चुका है। शनिवार को 12 स्टार्टअप ने अपने-अपने मॉडल के प्रोटो टाइप के जरिए जानकारी दी। यह स्टार्टअप कई जिलों के हैं। इन्हें यहां काम करने की जगह, आईओटी लैब, हाईस्पीड इंटरनेट, बौद्धिक संपदा मार्केटिंग व फंडिंग के लिए सहायता दी जाएगी। मेडिकल उपकरण में चिकित्सीय मदद पीजीआई करेगा। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन ने कहा कि कोरोना कॉल में टेली आईसीयू की मदद से बहुत से मरीजों का उपचार किया गया। मेडटेक सेंटर से नए उपकरण बनने के साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

Featured on leading daily as mentioned below :

Live Hindustan | 

Back to Top