Loading...

News

Date: July 10, 2021

एसटीपीआई ने बेंगलुरु में 'अटल इन्क्यूबेशन सेंटर' का उद्घाटन किया

अटल इन्क्यूबेशन सेंटर

10 जुलाई (भाषा) सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) ने शनिवार को यहां अटल इन्क्यूबेशन सेंटर (एआईसी) का उद्घाटन करने की घोषणा की। एआईसी एक उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) है।
एसटीपीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) ने 20 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय के साथ स्वास्थ्य सेवा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) और ई-कॉमर्स क्षेत्र में काम करने वाले नवोन्मेषी स्टार्ट-अप के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने की खातिर एसटीपीआई-बेंगलुरु को छांटा था।


इसमें कहा गया कि मिशन के तहत पांच वर्षों में नवोन्मेषी और क्रांतिकारी प्रौद्योगिकी वाले करीब 65 स्टार्ट-अप का विकास करने का लक्ष्य है।

यह एआईसी 10,000 वर्ग फुट से ज्यादा के क्षेत्र में फैला हुआ है और अत्याधुनिक ढांचे, प्रयोगशाला सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से लैस है।

एसटीपीआई के महानिदेशक ओंकार राय ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये एआईसी का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत का भविष्य स्टार्ट-अप में है और एसटीपीआई के उत्कृष्टता केंद्रों में आकार लेने वाले स्टार्ट-अप वैश्विक चुनौतियों का हल कर सकते हैं।

एसटीपीआई इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की अधीनस्थ इकाई है।

Featured on leading daily as mentioned below :

नवभारतटाइम्स |  लोकमत न्यूज | 

Back to Top