Loading...

News

Date: November 28, 2020

देहरादून मे एसटीपीआई इन्क्यूबेशन सेंटर का शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जताई अपार संभावनाएं

Stpi news

युवा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए उत्पादों को विकसित करें, सरकार उन्हें 25 लाख रुपये तक की वित्तीय मदद देगी। शुक्रवार को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया, एसटीपीआई के इंक्यूबेशन सेंटर का वर्चुअल शिलान्यास करते हुए यह बात केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कही। देहरादून में इस सेंटर के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय राज्यमंत्री संजय धोत्रे भी शामिल हुए।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हम छोटे शहरों में युवा अन्वेषकों को उन्नत्तिशील उत्पादों को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और उन्हें 25 लाख रुपये तक वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बात पर बल दिया कि यह केंद्र क्षेत्र के युवाओं के लिए स्टार्टअप्स और बॉल्स्टर रोजगार की संभावनाओं के लिए वांछित सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि आईटी पार्क ने 2019-20 में 150 करोड़ रुपये का व्यापार किया है। इससे 2500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिला है। एसटीपीआई इन्क्यूबेशन केन्द्र से स्टार्टअप को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि एसटीपीआई देहरादून इन्क्यूबेशन केन्द्र उत्तराखंड में निवेश को आकर्षित करने में मददगार होगा। इससे राज्य में रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि भारत नेट-2 के प्रसार से उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। भारत नेट फेज-2 परियोजना के तहत दो हजार करोड़ रुपये की योजना से 5991 ग्राम पंचायतों में इंटरनेट पहुंचाया जाएगा। ड्रोन एप्लीकेशन के क्षेत्र में भी उत्तराखंड में अनेक ड्रोन के पायलट तैयार हो रहे हैं। जिसका आने वाले समय में बहुत लाभ होगा।

Featured on leading daily as mentioned below :

https://www.amarujala.com/dehradun/uttarakhand-cm-trivendra-singh-rawat-put-fou… | 

Back to Top