Loading...
Close

न्यूज

Date: June 06, 2020

बीते वित्त वर्ष में एसटीपी की पंजीकृत इकाइयों ने किया 4.21 लाख करोड़ रुपये का निर्यात

stpinews

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) के सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग को बढ़ावा देने के प्रयासों से एसटीपी की पंजीकृत इकाइयों का निर्यात 2019-20 में 4.21 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एसटीपीआई के महानिदेशक ओमकार राय ने यह जानकारी दी। एसटीपीआई इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (मेइटी) मंत्रालय के तहत आने वाली स्वायत्त सोसायटी है। एसटीपीआई ने पांच जून को अपना 29वां स्थापना दिवस मनाया। राय ने बयान में कहा, ‘‘एसटीपी की पंजीकृत इकाइयो का निर्यात 2019-20 में 4,21,103 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 1992-93 में यह मात्र 52 करोड़ रुपये था। पिछले तीन दशक के दौरान एसटीपीआई ने आईटी उद्योग को प्रोत्साहन तथा सॉफ्टवेयर निर्यात बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए हैं। यह देश की आर्थिक प्रगति में योगदान की एसटीपीआई की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ राय ने कहा कि एसटीपीआई देशभर में 21 से अधिक डोमेन केंद्रित विशिष्टता केंद्र (सीओई) स्थापित कर रहा है। इससे आने वाले समय में अखिल भारतीय स्तर पर एक गतिशील स्टार्ट-अप पारिस्थतिकी तंत्र उपलब्ध हो सकेगा।
 

Featured on leading daily as mentioned below :

https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/stp-registered-uni… | 

Back to Top